Breaking News :

  • December 24, 2024

जिला चिकित्सालय को मिली एक और बड़ी उपलब्धि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने लौटाई आंखों की रौशनी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 मई 2023 : जिला चिकित्सालय दुर्ग को मिली एक और बड़ी उपलब्धि। जिला चिकित्सालय दुर्ग में डर्माेइड सिस्ट का सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण मरीजों को मेडिकल कालेज रायपुर रिफर किया जाता था। किन्तु अब ये सर्जरी सुविधा आरंभ हो जाने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिल पाएगी। डर्माेइड सिस्ट में व्यक्ति के आंख में सूजन, दर्द एवं धुंधला दिखाई देने की समस्या होती है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार डर्माेइड सिस्ट का जिला चिकित्सालय दुर्ग के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया। विगत दिवस ग्रमा गातापार निवासी चंद्रहास उम्र 9 साल अपनी आंखों की समस्या को लेकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में नेत्र रोग विभाग में ईलाज के लिए आया। नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा चंद्रहास के आंखों का चेकअप करने के दौरान पता चला कि उनके आंखों में डर्माेइड सिस्ट की परेशानी है। नेत्र रोग विशेेषज्ञ द्वारा उपचार हेतु उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना जैफ एवं उनकी टीम द्वारा डर्माेइड सिस्ट का सफल सर्जरी किया गया।

Read Previous

मनोरोग और चर्मरोग विशेषज्ञ की होगी सेवा समाप्ति

Read Next

नित्या माईन्स में लगे क्रेशर मशीन से होने वाले वायु प्रदूषण के लिए कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!