तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 19 मई 2023 : नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के सीमा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा मार्केट में बाजार विभाग की टीम द्वारा बाजार व्यवस्था को लेकर आज भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान अग्रवाल मिष्ठान भंडार से लेकर बर्तन दुकान वाली लाइन के व्यापारियों को अपने दुकान की सीमा तब व्यवसाय करने की हिदायत दी गई सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से जुर्माना वसूल की जावेगी ऐसी चेतावनी दी गई दुकानों के सामने रोड पर पेंट से मार्किंग किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी व बाजार अधिकारी जावेद अली,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, ईश्वर वर्मा, और शशिकांतयादव,बलदाऊ पटेल जुगल किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे। बाजार अधिकारी जावेद अली ने निरीक्षण के दौरान इद्रीरा मार्केट क्षेत्र सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला गुमटी एवं गन्ना मशीन व्यवसाईयों को गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लिया जाएगा सड़क किनारे फल ठेला न लगाने की हिदायत दी गई।