Breaking News :

  • December 25, 2024

निगम ने कचरा फैलाने पर 6 दुकानदारो के काटे 5500 सौ रुपये चालान

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 27 मई 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए निगम ने शहर के अंदर और बाहर साफ सफाई को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में अमले ने क्षेत्रो का सघन निरीक्षण किया,नजर पड़ते ही अमले ने देखा ओर दुकानदार को दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वालों को चेताया है। किसी के प्रतिष्ठान के सामने गंदगी मिलने पर दुकानदार ही जिम्मेदार माना जाएगा।आयुक्त ने अमले को दुकान के बाहर अगर गन्दगी फैलाता है तो उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए,आज इस कड़ी में स्वास्थ्य अमले के सफाई दरोगा सुरेश भारती ने बोरसी एवं विद्युत नगर चौक के आस पास के दुकान माँ बम्लेश्वरी फल से गंदगी फैलाने पर 1000 रुपये,शैलेन्द्र केशरवानी से 1000 रुपये,बबला तोडकर से 1000 रुपये,अमरजीत कुमार से 1000 रुपये,अनिल मराठे से 1000 रुपये के अलावा राजेश पांडेय से 500 रुपये इन दुकानदारों के द्वारा कचरा गंदगी फैलाए जाने पर कुल 5500 रुपए का जुर्माना राशि लिया गया।साथ ही कार्रवाई के दौरान दुकानदारो को सख्त चेतावनी दी गई कि आदत न सुधारने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेकने के लिए प्रेरित करें व निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी करें और कार्रवाही निरन्तर जारी रखने के लिए भी निर्देशित किया।शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपना सहयोग करने की अपील निगम ने की है।

Read Previous

मनरेगा में महिला श्रमिकों को रोजगार देने में दुर्ग जिला प्रदेश में अव्वल

Read Next

मेयर धीरज बाकलीवाल ने किया बारिश पूर्व शंकर नाला में हो रहे सफाई कार्य का निरीक्षण

error: Content is protected !!