Breaking News :

  • December 25, 2024

मुरूम की अवैध परिवहन करते हुए दो हाईवा जप्त

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 15 जून 2023 : जिले के तहसील धमधा के ग्राम हरदी थाना नंदिनी नगर के अंतर्गत नगुवा तालाब में अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार धमधा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा द्वारा आकस्मिक मौका निरीक्षण किया गया, जिसमे मौके पर एक जेसीबी वाहन क्रमांक ब्ळ 04 डक् 5245 द्वारा मुरूम खनन करते हुऐ पाया गया, जिसका वाहन मालिक का नाम ध्रुव कुमार अग्रवाल निवासी गस्ती चौक दुर्ग रोड़ बेमेतरा है। उक्त जेसीबी द्वारा मुरूम खुदाई कर एक हाईवा (ट्रक) वाहन क्रमांक ब्ळ 07 ब्। 8511 (हाईवा मालिका का नाम रमन कुमार अग्रवाल निवासी दुर्ग रोड बेमेतरा) मे लोड किया जा रहा था। साथ ही एक हाईवा (ट्रक) वाहन क्रमांक ब्ळ 08 ।ज्ञ 8211 (वाहन मालिका का नाम रवि कुमार अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 16 बेमेतरा) हरदी सड़क में बिना अनुमति के मुरूम का परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त तीनों वाहनों का मौके पर जप्ती नामा तैयार किया गया। जप्त वाहनों को थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर के अभिरक्षा में रखा गया है। संबंधित वाहन चालकों से मुरूम खनन एवं परिवहन के संबंध मे कोई भी सक्षम दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 247 (7) के तहत दण्डनीय एवं शास्ति योग्य है। अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को छ.ग. भू-राजस्व संहिता की धारा 247 (7) के तहत शास्ति आरोपित कर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तावित किया गया है।

Read Previous

कलेक्टर ने रीपा के तहत् निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

Read Next

भीषण गर्मी में भी लबालब भरा अमृत सरोवर बना गांव की धरोहर

error: Content is protected !!