Breaking News :

  • December 26, 2024

जिला न्यायालय परिसर में योग दिवस मनाया गया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 जून 2023 : 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में समय प्रातः 6ः30 बजे से जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में वासुदैव कुटुम्बकम विश्व एक परिवार है थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, लीगल एंड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग के कौंसिल तथा अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।
वासुधैव कुटुम्बकम विश्व एक परिवार है थीम पर आयोजित उक्त योग कार्यक्रम में सम्मिलितजनों को योगासन सिखाए जाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के के.सी. चौहान एवं चंद्रकला चौहान मास्टन ट्रेनर को योग प्रशिक्षक के  रूप मंे विशेष रूप से जिला न्यायालय परिसर में आमंत्रित किया गया था। मास्टर ट्रेनर के द्वारा उपस्थितजनों को योग के विभिन्न योगासन सिखाते हुए तकनीक के साथ योगासन का अभ्यास करना सिखाया गया व उक्त सिखाए गए अभ्यास का नित प्रतिदिन अभ्यास नियमित रूप से करने से स्वस्थ व निरोगी शरीर प्राप्त कर सकते हैं। संबंधी सलाह देते हुए इस तनाव भरे जीवन में तनाव से रहित जीवन जीने की कला योग से ही संभव है बताया गया। इन्होंने आगे बताया कि योग आज केवल भारत का ही नहीं वरन् पूरे विश्व में किया जाता है और हमें गर्व है कि सारी दुनिया को योग जैी जीवनदायिनी विचारधारा देने में भारत देश का अतुलनीय योगदान रहा है।
आयोजित वसुधैव कुटुम्बकम विश्व एक परिवार है थीम पर आयोजित उक्त योग कार्यक्रम में सम्मिलितजनों को जिला न्यायालय परिसर में योगासन सिखाने आमंत्रित आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के के.सी. चौहान एवं चंद्रकला चौहान मास्टर ट्रेनर योग प्रशिक्षक को योगा के क्षेत्र में उनके योगदान/ कार्यों के लिए एवं 21 जून 2022 को तत्संबंध में जिला न्यायालय परिसर में अआयोजित योग कार्यक्रम में उपस्थितजनों योगा सिखाए जाने पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक द्वारा इन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ न्यायाधीश संजीव कुमार टॉमक के द्वारा योगा दिवस पर तकनीक के साथ सिखाए गए योगासन का अभ्यास नियमित रूप से करने की सलाह उपस्थितजनों को दी गई।21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम विश्व एक परिवार है थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर दुर्ग के अलावा केन्द्रीय जेल दुर्ग में भी किया गया।

Read Previous

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Read Next

महिलाओं ने जाबो मतदाता रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

error: Content is protected !!