Breaking News :

  • December 26, 2024

निगम दुर्ग की बड़ी मुहिम:घर-घर पंहुच कर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड,आज 439 आयुष्मन कार्ड बनाया गया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 जून 2023 : नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत घर-घर पंहुच कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य में निगम इंजीनियरों को वार्ड नोडल और सहायक राजस्व निरीक्षकों सामुदायिक संगठक अन्य कर्मचारियों, टैक्स कलेक्टर ( TC ) और सुपर वाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। छुटे हुए हितग्राहियो का आयुष्मन कार्ड बनाने के लिए बुधवार को निगम के 60 वार्डो में इसके तहत निगम कर्मचारी घर – घर पहुचे और मोबाइल से लोगो का आयुष्मन कार्ड बनाया।दिन भर में 439 लोगो का आयुष्मन कार्ड बनाया गया। आयुक्त ने प्रोग्रेस को बढ़ाने को लेकर उन्हें लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक घरों में जाकर टारगेट पूरा करने कहा गया है। पूर्व में बनाए गए आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली गई तथा प्रगति में इजाफा करने कहा गया। गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर हर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान सर्वे के समय वार्ड का नाम, वार्ड क्रमांक, कितने घरों का सर्वे किया गया, कितना आयुष्मान कार्ड बनाया गया, व्यक्ति का आधार कार्ड अपडेट है कि नहीं की ये जानकारी नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।राशन कार्ड आधार कार्ड के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है।नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अपील में कहा कि हर व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और आयुष्मान भारत योजना का लाभ लें। इससे आम आदमी को इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल में मोटी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाने नगर निगम की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। इसके बाद भी उम्मीद के मुताबिक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा सक रहे हैं। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि लोगों ने आधार लिंक नहीं करवाया है। आधार लिंक नहीं होने से आयुष्मान कार्ड बन नहीं पा रहा है। इसके अलावा अन्य दिक्कत भी आ रही है इसे अन्य सर्वे पोर्टल में दर्ज़ किया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक लोगों का बनाया जा सके, इसके लिए अब जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। वार्ड 1 से लेकर 10 तक के नोडल अधिकारी विकास दमाहे,वार्ड 11 से लेकर 20 तक नोडल अधिकारी पंकज साहू,वार्ड 21 से लेकर 30 तक भारती ठाकुर,वार्ड 31 से लेकर 40 तक हरिशंकर साहू,वार्ड 41 से लेकर 50 तक मोहित मरकाम के अलावा वार्ड 51 से लेकर 60 तक के नोडल अधिकारी विनोद मांझी को जिम्मेदारी मिली है

Read Previous

जिला चिकित्सालय दुर्ग में कैंसर पीड़ित मरीजो हेतु डे-केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरूआत

Read Next

महापौर ने किया निर्माणधीन सभागार का निरीक्षण,कार्यो में अपेक्षित गति लाने,शेष बचे कार्यो को अंतिम रूप देने तथा कार्यो को पूर्ण किए जाने के निर्देश

error: Content is protected !!