Breaking News :

  • December 27, 2024

बेरोजगारी भत्ता योजनारू मुख्यमंत्री ने की तीसरी किश्त के रूप में 31.69 करोड़ रुपए से अधिक राशि, 1.16 लाख हितग्राहियों के खाते में की अंतरित

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 30 जून 2023 : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को राशि अंतरण किया। कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1 लाख 16 हजार 737 हितग्राहियों के खाते में तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 49 हजार 157 हितग्राहियों के खाते में 151 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया गया। जून माह की तीन किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 1600 लाभार्थियों को तीन माह तथा मई माह के शेष 6847 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिला से 16 हितग्राहियों ने उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के 2 हितग्राहियों तामेश्वर एवं सत्यप्रकाश को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।  साथ ही इस कार्यक्रम में एनआईसी दुर्ग में जिले के 05 युवा हितग्राहियों ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जी के द्वारा राशि अन्तरण करते ही सभी हितग्राहियों के खाते में 2500 बेरोजगारी  राशि जमा होने का मैसेज प्राप्त हुआ। दुर्ग जिले के 10120 स्वीकृत आवेदको के खाते लगभग दस करोड़ रुपये अंतरित किया गया। माह अप्रैल एवं मई महीने में आवेदन करने वाले पात्र हितग्राहियों की 2 माह की राशि एकमुश्त अंतरित किया गया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत् 22 हजार 126 हितग्राहियों को प्रथम किश्त हेतु 55 करोड़ रूपए, 12 हजार 455 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में 55 करोड़ रूपए, 7477 हितग्राहियों को तृतीय किश्त के रूप 31 करोड़ रूपए तथा 7099 हितग्राहियों को चतुर्थ किश्त के रूप में 10 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। आवासों की प्रगति के आधार पर आज 49 हजार 157 हितग्राहियों के खाते में कुल 151 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। पिछले साढ़े चार वर्ष में इस योजना के अंतर्गत 3 लाख 87 हजार 915 आवास स्वीकृत किए गए हैं। दुर्ग जिले के 562  हितग्राहियों को 1 करोड़ 73 लाख 43 हजार रूपए अंतरण की गई है। इसमें 268 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 67 लाख रूपए 117 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त 47 लाख रूपए, 134 हितग्राहियों को तृतीय किस्त 53 लाख 44 हजार रूपए तथा 43 हितग्राहियों को चतुर्थ किस्त 59 लाख 50 हजार रूपए अंतरण राशि शामिल है। एनआईसी दुर्ग में विधायक अरुण वोरा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा पूर्व महापौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, उप संचालक रोजगार राजकुमार कुर्रे एवं योजना से लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।

Read Previous

महापौर ने किया निर्माणधीन सभागार का निरीक्षण,कार्यो में अपेक्षित गति लाने,शेष बचे कार्यो को अंतिम रूप देने तथा कार्यो को पूर्ण किए जाने के निर्देश

Read Next

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार

error: Content is protected !!