Breaking News :

  • December 28, 2024

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहरी योजनाओं का विस्तार किया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नगरीय निकायों में अर्बन इंडिस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मितान योजना का 44 नगर पालिका व 2 नगर पंचायत सहित 46 निकायों में विस्तार, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ ही अब 60 शहरों की सुविधाओं में और अधिक सुधार तथा रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करते हुए 14 नगर निगम व 44 नगर पालिका सहित 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के विस्तार व इसके क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक अरूण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण और नगरीय निकायों के पार्षदगण उपस्थित थे।

Read Previous

बेरोजगारी भत्ता योजनारू मुख्यमंत्री ने की तीसरी किश्त के रूप में 31.69 करोड़ रुपए से अधिक राशि, 1.16 लाख हितग्राहियों के खाते में की अंतरित

Read Next

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मोतिमपुर-अमरटापू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया शुभारंभ

error: Content is protected !!