Breaking News :

  • December 26, 2024

मुख्यमंत्री बघेल मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्व राजप्रधान दुर्ग राज की धर्मपत्नी स्वर्गीय रेखा वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पाटन के ग्राम बटंग पहुंचकर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्व राजप्रधान दुर्ग राज अरूण कुमार वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय रेखा वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय रेखा वर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने अरूण वर्मा और उनके शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री बधेल कार्यक्रम  के पहुचे मेहमानों औऱ ग्रामीण जनों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात कर सभी से उनका हाल पूछा औऱ खेती बाड़ी व फसल बोनी के सम्बंध में चर्चा की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि , कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एस पी शलभ सिन्हा व अन्य विभागीय अधिकारी गण औऱ ग्रामवासी उपस्थित थे।

Read Previous

बीएलओ व सुपरवाइजर की समीक्षा पश्चात शपथ

Read Next

बोरसी भाठा तालाब को संरक्षित और गन्दगी मुक्त बनाने में विधायक,महापौर के साथ-साथ पार्षद, स्थानीय रहवासी भी सहभागी बनें

error: Content is protected !!