Breaking News :

  • December 27, 2024

कामधेनु विश्वविद्यालय में इंप्लीमेंटेशन ऑफ एन.ए.आर.ई.एस. ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म विषय पर कार्यशाला

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 26 जुलाई 2023 : दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति एवं संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 25 जुलाई 2023 को पशुचिकित्सा  एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में इंप्लीमेंटेशन ऑफ एन.ए.आर.ई.एस. ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म एट डी.एस.व्ही.सी.के.वी. विषय पर  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ.आर.सी.घोष, निदेशक शिक्षण एवं नोडल अधिकारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के निदेशकगणों, अधिष्ठातागणों, प्राध्यापकगणों विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी की उपस्थिति में किया गया । कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में स्थित भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान में कार्यरत समीर श्रीवास्तव, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ द्वारा ’’इंप्लीमेंटेशन ऑफ एन.ए.आर.ई.एस. ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म एट डी.एस.व्ही.सी.के.वी. विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको, वैज्ञानिकों को अपना व्याख्यान दिया गया। इस कार्यशाला में बताया गया कि शिक्षक, वैज्ञानिक अपने व्याख्यानों की प्रस्तुति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की वेबसाइट पर कैसे अपलोड कर सकते हैं, अपलोड करने का तरीका क्या होगा एवं विद्यार्थियों को उस प्रस्तुति, व्याख्यान एवं अध्ययन सामग्री को कार्यालयीन समय के अतिरिक्त अन्य समय पर आई.सी.ए.आर. के वेबसाइट पर जाकर देखने का तरीका क्या होगा इस पर विस्तृत जानकारी दी। कुलपति कावरे ने समय-समय पर ऐसे व्याख्यान आयोजित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान शिक्षको/वैज्ञानिकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी  होते  है।

Read Previous

रोका छेका अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन

Read Next

मोटर पंप की टेस्टिंग व तत्काल डिस्पेज के लिए महापौर व जलकार्य प्रभारी पुणे पहुँचे

error: Content is protected !!