Breaking News :

  • December 28, 2024

बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम 2023-24 की प्रवेश जारी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 02 अगस्त 2023 : दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बी.व्ही.एस.सी. एंड ए.एच.स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश छम्म्ज् ;न्ळद्ध 2023 के परीक्षा परिणाम की प्रवीण्यता सूची के आधार पर 64 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है जिसकी काउंसिलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीयन 01 से 16 अगस्त 2023 तक नियत है। पंजीयन के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2023 को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी तथा सीट रिक्त होने पर प्रवेश 27 सितम्बर 2023 को होगी। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य अर्हताऐ, प्रत्येक श्रेणी एवं वर्ग में उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बहाअण्ंबण्पद एवं ीजजचेरूध्ध्बहाअउपेण्बहण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।  समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि इस सूचना के पश्चात प्रवेश काउंसिलिंग के संबंध में समस्त सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही अपलोड कर दी जाएगी। आवेदकगण निरंतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

Read Previous

जिला प्रशासन ने उठाया कदम शहर को बनाना है ग्रीन सिटी

Read Next

ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति द्वारा वृद्धों और बच्चों का नेत्र परीक्षण

error: Content is protected !!