Breaking News :

  • December 28, 2024

जिला न्यायालय परिसर, दुर्ग में ’’रक्त दान-जीवन दान’’ शिविर का आयोजन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 10 अगस्त 2023 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के तत्वाधान में तथा श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के निर्देशन में गुरूवार 10 अगस्त को पूर्वान्ह 11रू00 बजे से जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में ’’आर्शीवाद ब्लड बैंक संस्था, भिलाई जिला दुर्ग’’ के सहयोग से ’’रक्तदान-जीवन दान’’ शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में आयोजित उक्त ’’रक्तदान-जीवन दान’’  शिविर में न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के कौंसिलगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सेवा प्रदान करने वाले पैरालीगल वालेन्टियर्स एवम् न्यायालय परिसर में उपस्थित अन्य आमजनों के द्वारा उक्त आयोजित ’’रक्तदान जीवनदान शिविर’’ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में स्वेच्छ्या रक्त दान किया गया।
शिविर में स्वेच्छा से रक्त दान करने वालों दानदाताओं को संस्था के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण करते हुए सम्मानित किया गया ।

Read Previous

निगम ने अलग-अलग स्थानों से 103 बैनर एवं पोस्टर हटाए गए

Read Next

मेरी माटी मेरा देश अभियान, शिलापलकम का लोकार्पण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 9 से 15 अगस्त के मध्य

error: Content is protected !!