Breaking News :

  • December 28, 2024

निगम द्वारा 15 अगस्त के पहले वार्डो के सड़क व चौक चौराहों में पड़े झिल्ली,पन्नी और कचरे को उठवाया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 11 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत शहर के 60 वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर 15 अगस्त के पहले चौक चौराहे व वार्डो के गली मोहल्ले और सड़कों के किनारे से झिल्ली,पन्नी के कचरे का उठाया जा रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा प्रतिदिन प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का उठाव कर रहे है,आज वार्ड क्रमांक 54 पोटिया कला,वार्ड क्रमांक 43 आदर्श नगर,वार्ड 45-46 पद्मनाभपुर,वार्ड क्रमांक 53 न्यू आदर्श नगर क्षेत्र,वार्ड क्रमांक44,55,50,38,37,30,10,27 वार्ड 26 संतराबड़ी क्षेत्र स्टेशन रोड के अलावा 12,29,08,13,28,11,36,25,52,17,18,19,24,16,05,04,01,34,06,56,09,35,33,07 में झिल्ली पन्नी को सड़क से उठाया गया।जिससे रहवासी क्षेत्रों में कचरे का ढेर समाप्त हो रहा है। स्वच्छता कार्य के तहत निगम प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है, सभी जोन द्वारा टीम बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में कचरे का सफाया करने लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सड़कों के किनारे बिखरे हुए झिल्ली,पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि बिखरे हुए प्लास्टिक का कचरा हवा में उड़ने से गंदगी फैलता है। झिल्ली, पन्नी का कचरा नालियों में जाने के कारण पानी निकासी में अवरोध उत्पन्न करता है, जिससे नाली सफाई करने में काॅफी दिक्कत होती है।स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा सफाई कार्य की निरीक्षण कर रहे हैं। शहर के समस्त 60 वार्डो में प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ ही नालियों की सफाई किया जा रहा है।नगर निगम के स्वच्छता सफाई कर्मी कचरे का उठाव करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है। निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए सड़क, नालियों की सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वार्डों में निरीक्षण कर रहे है तथा सफाई कर्मचारियों व सुपर वाइजरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारी वार्डों के गली, मोहल्लों, मुख्य सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं अब शहर से होने लगा कचरो का सफाया,शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में जुटे निगम स्वास्थ्य अमला

Read Previous

बीएलओ घर-घर जाकर करें सर्वे

Read Next

रायगढ़ देवांगन समाज के लोगों ने घनश्याम देवांगन का किया सम्मान

error: Content is protected !!