Breaking News :

  • December 29, 2024

रीपा केन्द्रों में उत्पादित उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी को लोगों ने काफी सराहा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 08 सितम्बर 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत शिक्षक दिवस के अवसर पर संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में जिले के रीपा केन्द्रों में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान 10 रीपा केन्द्रों से उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें फुण्डा का कंप्रेस्ड ऑयल, कुर्मीगुण्डरा का मिलेट्स उत्पाद, सांकरा का हर्बल गुलाल, असोगा का पॉवरलूम कपड़े, अंजोरा का पंेट जार, कातरों का स्टेशनरी, ढाबा का गारमेंटस, दानिकोकड़ी का फ्लाई ऐश ब्रिक्स, पुरदा का बनाना चिप्स, मोहंदी का एलईडी बल्ब और ट्यूबलाईट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसको आमजनता ने काफी सराहा।

Read Previous

न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन भिलाई-03 में

Read Next

मोर मकान मोर आस हेतु चतुर्थ चरण अंतर्गत पात्र/अपात्र आपत्ति सूची जारी

error: Content is protected !!