Breaking News :

  • December 29, 2024

बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 19 सितम्बर 2023 : भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जुलाई/अगस्त या फिर उसके पहले रिटायर हुए सदस्य कर्मियों को समारोह में विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का सोसाइटी से रिश्ता बना रहेगा । मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है।
इन रिटायर बीएसपी कर्मियों में राजेश जैन, माहंगु लाल चौधरी, नंद कुमार, टेकराम साहू, संदीप श्रीवास्तव, मटुकदास जोशी, भागवत प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोकुल सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, ओंकार लाल साहू, सुनील कुमार फड़के, एम. तुलसीदास, खूबचंद नागेश, पोखनलाल, रमेश चंद्र, शिव प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, खलीलुल्लाह, यू. सावित्री,पूजन प्रसाद, एमके साहू, एमके जैन, त्रिनाथ पांडेय, भील सिंह, प्रवीण पीटर, राम नगीना, नरेश कुमार, यूएम राव, सनत राम और सीतुल राम दीवान शामिल हैं। कुछ रिटायर कर्मियों ने अपने उद्गार भी व्यक्त किए। वहीं सदस्यों में संदीप श्रीवास्तव और  एस.के.देवांगन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसाइटी के साथ अपने लंबे जुड़ाव के अनुभवों को साझा किया।साथ ही साथ पर संस्था के संचालक धनंजय चतुर्वेदी व कुलेश्वर चंद्राकर सहित संस्था के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Previous

यश कंपनी की 8.39करोड़ की संपत्ति की नीलामी 21.11करोड़ में

Read Next

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा नगर निगम भिलाई को 65 करोड़ 75 लाख रूपए लागत की 48 विकास कार्यों की सौगातें

error: Content is protected !!