Breaking News :

  • December 29, 2024

जिला चिकित्सालय दुर्ग में मरीजांे से लिये जा रहे प्रतिदिन फीडबैड

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 23 सितम्बर 2023 : जिला चिकित्सालय दुर्ग में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार अस्पताल में उपचार के लिये आने वाले मरीजांे से संतुष्टि एवं सुझाव पत्र भरवाये जा रहे है। इस नई पहल मंे मरीजों से विभिन्न बिन्दुओं जैसे-पर्याप्त तथा स्पष्ट जानकारी प्राप्त हुई या नही (पंजीयन कक्ष, हेल्पडेस्क, लैब, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दिशा सूचक बोर्ड इत्यादि), पंजीयन कक्ष में पंजीयन हेतु लगने वाला समय, प्रतिक्षा कक्ष में उपलब्ध सेवाओं का स्तर जैसे कुर्सी, पंखा, पीने का पानी, बाथरूम/शौचालय इत्यादि चिकित्सक का व्यवहार एवं बोल-चाल ईलाज/जांच, परामर्श में लगने वाला समय, लैब तथा एक्स-रे जांच की उपलब्धता, चिकित्सक द्वारा लिखे गये दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल के कर्मचारियों का व्यवहार, अस्पताल में साफ-सफाई तथा स्वच्छता का स्तर, अस्पताल के बारे में आपका संपूर्ण अनुभव पर फीडबैक लिया जा रहा है। सभी प्रश्नांे का जवाब आम जनता को बहुत उत्तम, उत्तम, बहुत अच्छा, अच्छा एवं खराब विकल्पों में से देना है। साथ ही अस्पताल की सुविधाओं में सुधार के लिये भी सुझाव मांगे जा रहे है। यह जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा इसका मरीज एवं उनके परिवार/रिश्तेदार के ईलाज पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह जानकारी केवल अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं/सुविधाओं की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार हेतु इस्तेमाल की जाएगी। जनता के सुझावों से मिलने वाली कमियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुधारा जाएगा।

Read Previous

मैदान में उतरे महापौर एवं आयुक्त, जल भराव इलाको में जल जमाव की समस्या का लिया जायजा

Read Next

मकान पूरा गिरने की स्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु लगाई गुहार

error: Content is protected !!