Breaking News :

  • January 4, 2025

बरसात के बाद पुनः शुरू हुआ गड्डो को सड़कों से मुक्त करने का अभियान वोरा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 अक्टूबर 2023 : शहर के वरिष्ठ विद्यायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर बरसात के समाप्त होते ही कुल 29 वार्डो में जर्जर सड़को को 505 लाख से गड्ढे मुक्त करने के लिए डामरीकरण के कार्य की पुनः शुरवात बरसात के पहले भी 20 करोड़ से प्रमुख सड़के व पटरी पार सहित 60 वार्डो में यह कार्य किया गया थ वोरा ने कहा कि कुछ समय पहले लोगो को यातायात में बहुत असुविधा होती थी लगातार वार्डो के दौरे के समय लगातार आमजन द्वारा शिकायत मिलती थी अब अधिकांश सड़को को सरकार द्वारा करोड़ो रूपये सड़क संधारण में मिलने से दुर्ग के सड़को में बदलाव आया है जिससे जनता को धूल मुक्त व प्रकाश से यातायात हुआ सुगम महापौर बाकलीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण के समय फील्ड में रहकर गुणवत्तापूर्ण सड़के बनवाये साथ ही जल्द ही कार्यो को पूर्ण करे इस दौरान एम आई सी प्रभारी पार्षद व एल्डरमेन उपस्थित थे

Read Previous

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

Read Next

नागरिकों को नवरात्रि का आमंत्रण देने आमंत्रण रैली निकाली गई

error: Content is protected !!