Breaking News :

  • January 4, 2025

नागरिकों को नवरात्रि का आमंत्रण देने आमंत्रण रैली निकाली गई

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 11 अक्टूबर 2023 : भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा 15 से 23 अक्टूबर 2023 तक प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हमेशा की तरह मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। प्रतिदिन संध्या समय जस गीत, सेवा गीत एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा। इस बार क्वांर नवरात्रि में प्रतिदिन गरबा का विशेष आयोजन किया जाएगा। पंचमी के दिन भव्य सामूहिक महाआरती होगी, जिसमें श्रद्धालु महिलाएं अपनी अपनी आरती की थाली लेकर आरती करेंगी।
इसी परिप्रेक्ष्य में परमेश्वरी भवन के चारों ओर बसे हुए निवासियों को भी बहुतायत में नवरात्रि पर्व के समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए 10 अक्टूबर को परमेश्वरी भवन से नवरात्रि आमंत्रण रैली निकाली गई । रैली शिव मंदिर होते हुए समीपस्थ कालोनी प्रगति नगर एवं मैत्री कुंज की गलियों से गुजरी। रैली में चल रहे देवांगन समाज के लोगों ने घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर उन्हें नवरात्रि के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु न्योता दिया। इस रैली का उद्देश्य अंचल के सभी नागरिकों को आमंत्रित कर नवरात्रि पर्व में शामिल करना और माता परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करना है।
आमंत्रण रैली का नेतृत्व देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं वरिष्ठ जनों ने किया। आमंत्रण रैली में समाज के वरिष्ठ जन पुरानिक कुमार, अशोक देवांगन, विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, रेशमलाल देवांगन, दिनेश देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, हेमकैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, शांति लाल देवांगन, सत्यपाल देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, रूपलाल देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, चूरनलाल देवांगन, योगेन्द्र देवांगन, हरिशंकर देवांगन, संतोष देवांगन, शिव देवांगन, निर्मल देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती कल्पना रूपलाल देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, दामिनी देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, भगवती देवांगन, इंदु देवांगन, कल्पना गजेन्द्र देवांगन, हेमलता देवांगन, स्वाति देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, आशाकिरण देवांगन, विद्या देवांगन, अमिता देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग शामिल थे।
क्ंवार नवरात्रि के इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के समस्त सदस्यों सहित समस्त नागरिकों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है।

Read Previous

बरसात के बाद पुनः शुरू हुआ गड्डो को सड़कों से मुक्त करने का अभियान वोरा

Read Next

जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

error: Content is protected !!