Breaking News :

  • January 8, 2025

जिला अस्पताल को मिला व्हील चेयर व स्ट्रेचर

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 29 नवंबर 2023 : जिला चिकित्सालय के ओ पी डी के मरीजों हेतु स्व श्री शारदा प्रसाद अग्रवाल के स्मृति में अग्रवाल परिवार दुर्ग द्वारा एक व्हील चेयर व एक स्ट्रेचर प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू, डॉ बी आर कोसरिया, डॉ संगीता भाटिया, डॉ अल्पना अग्रवाल, डॉ कल्पना जैफ, नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक उपस्थित रहे। इस पुनित कार्य के लिए नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल,चेतन जैन, दयाराम टांक ने अग्रवाल परिवार को साधुवाद दिया है।

Read Previous

लगभग साढ़े 15 हजार ठेलों को किया जाएगा व्यवस्थित

Read Next

निगम ने गौरवपथ से हटवाया अतिक्रमण,लगाया नॉन वेंडिंग जोन का बोर्ड

error: Content is protected !!