Breaking News :

  • January 10, 2025

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान भिलाई शाखा के सम्मेलन में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 11 जनवरी 2023 : दुर्ग जिले के सिविक सेंटर भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में आज आयोजित भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेट संस्थान भिलाई शाखा के सम्मलेन में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिककर, आवास, पर्यावरण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि किसी भी देश के समुचित विकास के लिए वहां की राजनीतिक स्थिरता होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रजातांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए योग्य, शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग को राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने में वहां पर दुनिया के डिमांड के अनुसार काम होना चाहिए। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने धरातल स्तर सेे कार्ययोजना तैयार कर देश को आगे ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन को पूरा करने देश के सभी वर्ग के व्यक्तियों का सहयोग जरूरी है। वाणिज्यिककर मंत्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने हमें सिस्टम के साथ चलना होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों बंधुओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट को छत्तीसगढ़ के विकास में सहयोग हेतु आगे आने का आह्वान किया है। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Read Previous

कलेक्टर ने की मणिकंचन केन्द्र का निरीक्षण

Read Next

भवन का नवीनीकरण:आदर्श महिला समिति 26 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुये महापौर धीरज बाकलीवाल

error: Content is protected !!