Breaking News :

  • January 10, 2025

महापौर एवं आयुक्त ने श्रीराम मंदिर व दुर्गामाता मंदिर में लगाया झाडु और पोछा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 16 जनवरी 2023 : नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने मंगलवार को गांधी चौक स्थित श्रीराम मंदिर व निगम परिसर के दुर्गा माता मंदिर में झाडु और पोछा लगाकर श्रम दान दिया महापौर और आयुक्त के साथ निगम की पुरी टीम ने दोनो मंदिरो की पुरी सफाई की इस दौरान महापौर बाकलीवाल ने सात लाख रुपए की महापौर निधि से राम मंदिर में किए जा रहे जीर्णोधार का भी निरीक्षण किया और इसे शीघ्रता पुर्वक करने के निर्देश दियें बाकलीवाल ने कहा भगवान की कृपा से ही सृष्टि का संचालन हो रहा है।भगवान के आर्शीवाद से ही मनुष्य जन्म मिला है।मंदिरो को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।भगवान श्री राम की दुर्ग वासियों पर अपार कृपा है। बाकलीवाल ने आम लोगो की तरह पहले मंदिर में झाडु लगाई उसके बाद पोछा लगाकर पुरी तरह साफ किया सदर बाजार गांधी चौक राम मंदिर व निगम मुख्यालय के दुर्गा माता मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।महापौर व आयुक्त ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त मंदिरो व धार्मिक स्थलो में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है।महापौर व आयुक्त ने विभागीय कर्मचारियों को धार्मिक स्थलों को निरंतर सफाई के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दियें है। स्वच्छता अभियान में महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के साथ भोला महोबिया, जयश्री जोशी, जमुना साहु, सत्यवती वर्मा,काशीराम रात्रे,अमित देवांगन,बृजलाल पटेल, प्रेमलता साहु,  श्रद्धा सोनी,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,पप्पू श्रीवास्तव,श्याम शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हुए।बता दे कि सफाई अभियान कल दिनांक 17 जनवरी दिन बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में चंडी मंदिर में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजन प्रातः 8.15 बजे किया जाएगा

Read Previous

युवाओं को जोड़ कर बदलाव का कार्यक्रम है युवोदय-कलेक्टर

Read Next

लोकसभा चुनाव में क्रिटिकल एवं वल्नरेबिलिटी मैपिंग के लिए प्रशिक्षण आयोजित

error: Content is protected !!