Breaking News :

  • January 10, 2025

महतारी वंदन योजना से हितेश्वरी पूरा करेगी शिक्षक बनने का सपना

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 मार्च 2023 :  राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि यह महिलाओं के सपने पूरे करने का ज़रिया बन रहा है। महिलायें योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के सदुपयोग हेतु सपने सजोये हुए है, इन्हीं में से एक भिलाई की हितेश्वरी वर्मा योजना से मिलने वाले पैसों को अपनी पढ़ाई में उपयोग करने की योजना बना रही हैं। हितेश्वरी अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं, घर गृहस्थी के काम में उनका शिक्षक बनने का सपना पीछे रह गया था। वह अपने काम से समय निकाल कर आस-पास के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। इसी से बचाए पैसों और पति की सहायता से उन्होंने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। हितेश्वरी को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वह डिप्लोमा इन एजुकेशन करना चाहती हैं। वह बताती हैं पढ़ाई की फीस से मेरे पति पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ता। अब महतारी वंदन योजना से मुझे जो पैसे मिलेंगे उनसे मैं पाठ्यक्रम और अन्य किताबें ख़रीद सकती हूँ। इन पैसों से फ़ीस का भार भी कम होगा। यह योजना मेरे शिक्षक बनने का सपना पूरा करेगी।

Read Previous

मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग संभाग को 268 करोड़ के 26 कार्यों की सौगातें

Read Next

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मनरेगा के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक समपन्न

error: Content is protected !!