Breaking News :

  • January 10, 2025

मतदाता जागरूकता बढ़ाने प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य आयोजित हुआ फ्लड लाइट फ्रैंडली क्रिकेट मैच

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 30 अप्रैल 2023 : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ भिलाई नगर निगम एवं जिला प्रशासन दुर्ग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु फ्लड लाइट फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश के कप्तान आईजी श्री रामगोपाल गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रशासनिक एकादशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। जिसमें नगर निगम भिलाई के अधिकारी अरविंद शर्मा ने 42 रन तथा एसपी दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला ने 35 रन का बड़ा योगदान दिया। जिसके जवाब में नागरिक एकादश की टीम ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ग्यारहवें ओवर में ही 116 रन बनाकर मैच की जीत अपने नाम की। इस मैच में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के खिलाड़ियों ने जोर शोर से मतदाता जागरूकता के लिए अपनी प्रदर्शनी दिखाई। साथ ही अन्य नागरिकों ने भी खेल का आनंद लिया।
इस मैच में प्रशासन 11 की ओर से सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर (आईएएस),संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी दुर्ग श्री आर जी गर्ग, एसपी दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, कमिश्नर भिलाई नगर निगम श्री देवेश कुमार ध्रुव, कमिश्नर रिसाली नगर निगम मोनिका वर्मा, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कोठारी, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण शामिल हुए एवं नागरिक एकादश की ओर से श्री राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में जिले के नागरिकों ने शिरकत की।

Read Previous

सभी टीम सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें कार्य- व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी

Read Next

वोट डालने के बाद पत्रकारों ने कहा ‘हमने तो मतदान कर दिया, अब आपकी बारी’

error: Content is protected !!