Breaking News :

  • January 1, 2025

मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स का आज किया गया रेण्डमाईजेशन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 05 मई 2023 : लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग में 7 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स का रेंडमाइजेशन आज प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर (आईएएस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मतदान दलों के रेण्डमाईजेशन अंतर्गत विधानसभा 62 पाटन के 246 मतदान केंद्रों, 63 दुर्ग (ग्रामीण) के 230 मतदान केंद्रों, 64 दुर्ग (शहर) के 224 मतदान केंद्रों, 65 भिलाई नगर के 169 मतदान केंद्रों, 66 वैशाली नगर के 256 मतदान केंद्रों, 67 अहिवारा के 260 मतदान केंदों, 68 साजा के 102 मतदान केंद्रों एवं 69 बेमेतरा के 22 मतदान केंद्रों हेतु कुल 7243 मतदान अधिकारियों का रेण्डमाईजेशन किया गया।
इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग (ग्रामीण), 64 दुर्ग (शहर), 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा सहित सभी छः विधानसभाओं हेतु 126 माइक्रो आब्जर्वर्स का रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे एवं अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, ए.आर.ओ. श्री सोनल डेविड, श्री दीपक निकुंज, श्री मुकेश रावटे सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Read Previous

एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्रों द्वारा मतदाता कर सकेंगे मतदान

Read Next

लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट रहना है – श्री श्रीकेश लथकर

error: Content is protected !!