Breaking News :

  • January 1, 2025

संभागायुक्त, आई.जी. और कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम सामग्री वापसी स्थल का किया निरीक्षण

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 मई 2023 : दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज पहुॅचकर स्ट्रांग रूम व सामग्री वापसी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों एवं  दो आंशिक बेमेतरा और साजा विधानसभा क्षेत्रों के सामग्री वापसी के लिए अलग-अलग बनाए गए स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सामग्री वापसी के लिए बनाए गए स्ट्रांग एवं पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने 6 विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, आब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्ट्रंाग रूम के सुरक्षा उपायों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, एएसपी श्री अभिषेक झा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, नगर निगम  भिलाई आयुक्त देवेश ध्रुव, नगर पालिक निगम रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, श्री लवकेश ध्रुव, श्री महेश राजपूत,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड सहित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Read Previous

लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट रहना है – श्री श्रीकेश लथकर

Read Next

लोकसभा निर्वाचन के पूर्व पकड़े गए कई शराब कोचिए

error: Content is protected !!