तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 14 मई 2023 : दुर्ग: दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा पंडवानी के पितामह श्रद्धेय झाड़ू राम देवांगन की पुण्य तिथि पर शैक्षणिक वर्ष 2023- 24 की दसवीं एवम् बारहवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का इस वर्ष भी सम्मान किया जावेगा। इस सम्बन्ध में दुर्ग जिला देवांगन समाज और दुर्ग नगर देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं एवम् 12वीं के बच्चों को उनके विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में दुर्ग जिले के सभी हाई स्कूल एवम् हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित अहर्ता प्राप्त प्रतिभाओं की सूची आमंत्रित किया जाएगा तथा संबंधित विद्यार्थियों से एक फोटो तथा अंक सूची की फोटोकापी मंगाई जावेगी।
ज्ञातव्य हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जून 2024 शुक्रवार को पंडवानी के अमरगायक स्व. झाड़ूराम देवांगन की पुण्य तिथि है, इस दिन प्रातः 10 बजे से उनके ख्यातिनाम शिष्य श्री चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति दी जाएगी इसके बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न होगी । तदुपरांत प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 85% एवम् उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। साथ ही कला, खेलकूद आदि में भी विशिष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक भी सम्मान आमंत्रित रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी प्रविष्टि दिनांक 30 मई 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी समाज के अध्यक्ष श्री पुरानिक राम देवांगन से उनके मोबाइल नम्बर 9425555915 पर प्राप्त की जा सकती है।