Breaking News :

  • December 29, 2024

सिकल सेल ईलाज पुस्तिका का विमोचन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 29 मई 2023 : संगवारी व पहल प्रयास से परिणाम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल मरीजों के उचित उपचार एवं देखभाल के लिए एक ईलाज पुस्तिका का विमोचन डॉ. हेमंत कुमार साहू, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. नेहा बाफना, डॉ. योगेश्वर कालकोन्डे (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. बैद्यनाथ, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा (अस्पताल सलाहकार) कु. गीता एक्का, श्री प्रवीण कुमार, कु. धर्मीन, श्री लक्ष्मीचंद की उपस्थिति में किया गया। जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल का निःशुल्क जांच उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा हैं, सिकल सेल मरीजों के ईलाज के लिए एक ईलाज पुस्तिका उपलब्ध हैं, जिसे कक्ष कंमाक 17 मेन ओ.पी.डी. से प्राप्त किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए सिकल सेल हेल्पलाईन नंबर 9302404491 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

Read Previous

संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण,

Read Next

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले कार्य योजना बनाकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर सुश्री चौधरी

error: Content is protected !!