Breaking News :

  • December 28, 2024

एक अपील से:आज अवकाश के दिन 15 लाख से अधिक राजस्व वसूली,निगम कोष में जमा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 जून2023 : नगर पालिक निगम के राजस्व विभाग आय बढ़ाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पिछले वर्ष के अपेक्षा इस जून माह में नगर निगम ने अधिक राजस्व की वसूली की है। नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राजस्व वसूली की बढोत्तरी को लेकर टीम को मोटिवेट की है। टीम को कार्यों में और भी बेहतर करने के दिशा-निर्देश देते रहें हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष नगर निगम की टीम जहां पहले के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल नजर आती दिखाई दे रही है।पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही है।सुबह से ही अवकाश के दिनों में राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा शहर के बड़े एवं छोटे बकायादारो के यहाँ घूम -घूमकर 30 जून के पहले जमा करने की अपील किया जा रहा है।इस क्रम में आज राजस्व विभाग द्वारा होटल मालवा से संपर्क कर उनसे लगभग 15 लाख की टैक्स जमा करने को कहा।आज ही इनको नोटिस देने के लिए निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि टैक्स भुगतान नही करते है तो निगम एक्ट के तहत तालाबंदी की कार्यवाही होंगी। गणपति विहार के लोगो से टैक्स वसूली केम्प लगाकर लिया जा रहा है। टैक्स जमा करने के लिए गणपति विहार में भीड़ देखा गया।फार्च्यूनर टावर द्वारा 25 जून को टैक्स की राशि जमा करने में सहमति दी गई है। राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा साझा चूल्हा द्वारा रविवार शाम को पूरा भुगतान करने की बात कही गई है।यदि नही दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाही करने नोटिस जारी किया जाएगा।साथ ही अवैध अतिक्रमण कर सड़क किनारे लोहे की सीढ़ी बनाया गया है।जेसीबी की मदद से तोड़कर हटाने की कार्यवाही किया जाएगा।आज शनिवार अवकाश के दिनों में 10 लाख से अधिक की वसूली की गई।उन्होंने बताया कि मालवा होटल पर 15 लाख रुपए बकाया है।निर्देशित कर उन्हें आज ही नोटिस जारी करे। साझा चूल्हा के संचालक द्वारा बकाया टैक्स के राशि 2.50 लाख को सोमवार तक भुगतान का करने का आश्वासन दिया।इसके अलावा शहर क्षेत्र के बहुत से करदाताओ से संपर्क किया गया।सप्ताह के अंदर नगर निगम को 50 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त होंगी। सभी को चेताया गया कि 30 जून के भीतर बकाया राशि जमा नही हुआ तो निगम एक्ट के तहत तालाबंदी की कार्यवाही की जाएगी।संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा।अब प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वाले व किराए की दुकानों का नगर निगम को किराया ना देने वाले डिफाल्टर पर शिकंजा कसने जा रहा है।निगम राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर का कहना है कि उन्होंने अब प्रॉपर्टी टेक्स डिफाल्टर पर शिकंजा कसने की ठान ली है।लाखों रुपए का बकाया टैक्स वसूलने के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। अब तो उनका कहना है कि इसी प्रकार नगर निगम की दुकानो का बकाया जमा टैक्स ना देने वाले दुकानदारों को भी आगाह कर दिया गया था कि वह 30 जून से पहले अपना टैक्स कर राजस्व विभाग में जमा करवा दें उसे 6% छूट का लाभ दिया जाएगा।

-नगर निगम ने अपील की अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने का आम नागरिकों को बहुत ही सुनहरा मौका आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि नल कनेक्शन पर भी ध्यान रखे,जिससे नगर निगम जलकर में लक्ष्य को बहुत आसानी से प्राप्त कर लेंगे।उन्होंने कहा कि अमृत मिशन योजना के अंतर्गत लगे नल कनेक्शन के बारे में सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा करदाताओं को अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने हेतु सम्पर्क कर सकते है तथा होने वाली परेशानी से बच सकते हैं और नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा एफ आई आर, जुर्माना जैसे सख्त कार्यवाही से बचे इसके लिए आप सभी से नगर पालिक निगम दुर्ग विनम्र अपील करता है आज की तारीख में अगर नल कनेक्शन लेते है तो नगर पालिक निगम की कोष में करीब 4500/रुपया जमा करना पड़ेगा उसके बाद ठेकेदार को करीब 3000/रुपया देना है और करतादाओ को नल फिटिंग कराने के लिए निम्न सामाग्री जैसे की फेरुल,साकेट ,एलबो,निप्पल,
क्लेम्प , नट बोल्ट ,पाइप सामग्री नल कनेक्शन के लिए खरीदी करना पड़ेगा तब कही जाकर आपके घर नल कनेक्शन लग पायेगा इससे अवैध नल कनेक्शन धारी अगर आज की तारीख मे नल कनेक्शन को वैध कराता है तो करीब आठ से दस हजार रुपए का फायदा होगा नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा इस तरह की सुविधा का लाभ अर्जित करते हुए कानूनी कार्यवाही से बचे राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं निज सहायक आयुक्त एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के मार्गदर्शन पर तीन वर्ष का टैक्स लेना है और आम नागरिकों को अवैध नल कनेक्शन में मिलने वाले लाभ के संबंध में जलकार्य निरीक्षक राजूलाल चंद्राकर के द्वारा दिया गया इसका परिपूर्ण रूप से लाभ लेते हुए निगम परिवार को सहयोग करे।

Read Previous

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मिलेट कैफे का किया अवलोकन

Read Next

महापौर ने विधायक से मुलाकात की: शहर में विकास कार्य कराने शासन से राशि दिलाने का आग्रह किया

error: Content is protected !!