Breaking News :

  • December 26, 2024

नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण पर जोर

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 14 जुलाई 2023 : जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 13 जुलाई को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत एजेंडावार समीक्षा की गई।  कलेक्टर  सुश्री चौधरी ने अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जिले के सभी नगरीय निकायों में नालों, सड़कों की सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का समुचित निपटान करने तथा गार्बेज फ्री सिटी की दिशा में अभियान चलाकर प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकायों को अधोसंरचना सहित विभिन्न मद अंतर्गत लंबित तथा आवास निर्माण को पूर्ण करने, राजस्व  आय में वृद्धि करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 केंद्रीय मंत्रालय की पहल है रिड्यूस रियुज रिसाइकल की थीम पर आधारित है, जिसमेें 4800 से ज्यादा शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाना है। बैठक  मंे  सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, एसडीएम छावनी भिलाई श्री लवकेश ध्रुव और सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Read Previous

भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए चलाए जा रहे “नैतिक शिक्षा संस्कार शाला” का आयोजन गांधी विद्यापीठ में संपन्न हुआ

Read Next

अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन

error: Content is protected !!