तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 30 जुलाई 2023 : भिलाई । देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में 28 जुलाई को प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम रफी के नाम’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के गायक गायिकाओं ने मोहम्मद रफ़ी के गाए गीतों को गाकर समां बांधा। मोहम्मद रफ़ी के प्रशंसक श्रोता गण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर देर तक गीत संगीत का आनंद लेते रहे।
सांस्कृतिक प्रभारी एवं वरिष्ठ गायक रामगोपाल देवांगन के संयोजन में गायक कन्हैया देवांगन, राजू देवांगन, लक्ष्मीनाथ देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, हेम कैलाश देवांगन, हरीश देवांगन, दिनेश देवांगन, मिनेश देवांगन, शांतिलाल देवांगन, होमलाल देवांगन, त्रिलोक देवांगन, जुगल किशोर देवांगन एवं गायिका विनीता देवांगन, चंचल देवांगन, सरिता देवांगन, माहेश्वरी देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, युक्ती देवांगन, सारिका देवांगन आदि ने मोहम्मद रफ़ी के गाए एकल एवं युगल गीतों को गाकर उन्हें याद किया। दर्शकों ने सभी गायक गायिकाओं की प्रस्तुतियों को सराहा और उनके हर प्रस्तुति पर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद देवांगन, उपाध्यक्ष टेसू राम देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, सत्यपाल देवांगन, श्रवण देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, रविन्द्र देवांगन, शीला देवांगन, इंदु देवांगन, गौरी देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में सभी उपस्थित कलाकारों ने प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समिति के सचिव विनोद देवांगन ने अपने उद्बोधन में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के द्वारा किए जा रहे रचनात्मक गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान कार्यकारिणी समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। इससे समाज में जागरूकता बढ़ रही है और संगठन मजबूत हो रहा है।
सांस्कृतिक प्रभारी एवं वरिष्ठ गायक रामगोपाल देवांगन ने म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों को हर समय प्रोत्साहित करने एवं उन्हें बढ़ावा देने के लिए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा पहचानें और सामने आकर अपनी प्रतिभा निखारें ।