Breaking News :

  • December 25, 2024

जिले में अब तक 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 31 जुलाई 2023 : जिले में 01 जून से 31 जुलाई तक 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 589.7 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 237.7 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 317.4 मिमी, तहसील धमधा में 252.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 315.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 404.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई को तहसील दुर्ग, तहसील धमधा, तहसील पाटन, तहसील भिलाई-3, तहसील अहिवारा एवं तहसील बोरी में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Read Previous

आबकारी एवं रेलवे विभाग के संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में गहन जांच कर 40.80 लीटर अवैध शराब जप्त

Read Next

कलेक्टर द्वारा कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण हेतु टीम गठित

error: Content is protected !!