Breaking News :

  • December 25, 2024

जिला पंचायत में सेवानिवृत्त दो कर्मचारी को दी बिदाई

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 03 अगस्त 2024 : जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारी श्री मदन संगीत सहायक ग्रेड 03 एवं दीपक सिंह राजपूत मुख्य लिपिक सह लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर जिला पंचायत कार्यालय की ओर से विदाई दिया गया। श्री मदन संगीत सहायक ग्रेड 03 विगत 30 वर्षाे से एवं श्री दीपक सिंह राजपूत मुख्य लिपिक सह लेखापाल 25 वर्ष तक कार्य का निर्वहन कर रहे थे। इस मौके पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्य की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने कहा कि सेवानिवृत्ति को जीवन का एक नया पड़ाव माना जाता है। सेवानिवृत्ति कई लोगों के लिए एक सुखद राहत है, जो कामकाजी जीवन के तनाव से खुद को मुक्त रखे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपदान, अवकाश नगदीकरण राशि सीपीएफ जमा राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर लेखा अधिकारी श्री कुलदीप देवांगन, उपसंचालक कव्या जैन, सहायक परियोजना अधिकारी संध्या कुर्रे धु्रव, सहायक परियोजना अधिकारी योगेश्वरी बर्मन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Previous

विधायक श्री ईश्वर साहू की मौजूदगी में किया गया ऑयल पॉम पौधरोपण

Read Next

कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) का भ्रमण

error: Content is protected !!