Breaking News :

  • December 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस का अनमोल उपहार…जिनके त्याग और बलिदान से मिला वह 15 अगस्त हमेशा अमर रहे…देश को आजादी दिलाने वाले पूज्य वीर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि नमन – नेहरू नगर व्यापारी संघ

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 16 अगस्त 2024 : स्वतंत्रता दिवस का अनमोल उपहार…जिनके त्याग और बलिदान से मिला वह 15 अगस्त हमेशा अमर रहे…देश को आजादी दिलाने वाले पूज्य वीर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि नमन – नेहरू नगर व्यापारी संघ

नेहरू नगर व्यापारी संघ द्वारा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्यापारी संघ की सदस्य श्रीमती अमीता रानी कुंडू जी ने ध्वज फहराया और देश की आजादी के महत्व पर अपने विचार रखे ।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों और क्षेत्र वासियों से देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। संघ के अध्यक्ष ने नेहरू नगर व्यापारी संघ की गतिविधियों को बताते हुए कहा कि कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की अप्रोच की प्रमुख सड़कों के संधारण और वॉक स्पेस में पेवर ब्लॉक की मांग को नगर निगम ने पूर्ण किया है, पर्याप्त रौशनी हेतु पावर बढ़े हुए एल ई डी बल्ब बदले गए है । परंतु अब तक पार्किंग स्थल में पेवर ब्लॉक एवम फेंसिंग के कार्य , सर्विस रोड की मरम्मत, मार्केट की अंदर की प्रमुख सड़के , पार्किंग स्थल में हाई मास्क लाइट, सफाई कार्य को ठीक ,पेय जल आपूर्ति जैसे प्रमुख कार्य लंबित है,इन सब कार्यों के लिए व्यापारी संघ लगातार जन प्रतिनिधियों एवम नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क में है ,हाल ही में जन निवारण शिविर में सभी लंबित कार्यों के लिए सदस्यो ने आवेदन भी किया है ।


स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती चंदेश्वरी बांधे ने स्वंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वार्ड के विकास के लिए निगम प्रशासन से आवश्यक समन्वय बना कर रखा है और लंबित कार्यों को करवाने हेतु प्रयास है ।

श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव चुम्मन साहू ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया और उनके बलिदानों को नमन किया । इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग के निदेशक विनोद सोनी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया और नेहरू नगर और भिलाई क्षेत्र में संस्थान के फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग के रोजगार मुखी कार्यक्रमों के बारे में बताया । कामेश वर्मा ने गणेश उत्सव “नेहरू नगर का राजा” के 7 सितंबर से 17 सितंबर को आयोजन होने वाली पूजा अर्चना के बारे में बताए हुए कहा कि 14 वाँ वर्ष में सभी के सहयोग से हो पाया है और अपील की कि सभी श्रदालुगण इस वर्ष भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले कर आयोजन को सफल बनाएं ।

व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने स्वंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी हेतु टीम के संदीप सिंघल, हर्ष चंदेल , जगदीश आहूजा , संजय बड़कुले, मंजीत सिंह का विशेष आभार किया ।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद और मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती चंदेश्वरी बांधे, नेहरू नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य श्री राम बाबू गुप्ता, सलाहकार एन.के. टॉक, आई स्पेक्लिस्ट डा. प्रतीक जैन,श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुब्रत विश्वास, आप ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव, श्रमिक विकास संगठन महासचिव चुम्मन साहू, संजय बड़कुले,वरिष्ठ सदस्य श्री गणेश सिंह चंदेल, अध्यक्ष देविंदर भाटिया,उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,महासचिव जगदीश आहूजा, सह सचिव संदीप सिंघल एवम हर्ष चंदेल कार्यकारणी सदस्य आर. एस .कुंडू, काशी राम साहू, एम . डी अग्रवाल,योगेश बंसल, राजीव सिंघल,कामेश वर्मा, गौरव आहूजा, बृजेश सोलंकी, मनोज गुप्ता, मंजीत सिंह, विनोद सोनी, अमित टॉक,वीरेंद्र नाथ पांडे,गणपति , राजू साहू एवम गनमान्य ने अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Read Previous

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में ध्वजारोहण

Read Next

मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण योजनाओं की ली समीक्षा

error: Content is protected !!