Breaking News :

  • December 24, 2024

राष्ट्रहित में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 अगस्त 2024 : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में वन विभाग, उद्यानिकी और जल जीवन मिशन की टीम के समन्वय से जिले में 22 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री चौधरी के निर्देशानुसार अभियान की रूपरेखा के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य संपूर्ण समाज को प्रकृति से पुनः जोड़ना है। जिले में भी प्रत्येक आम नागरिक इस अभियान के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए पूरे जिले में 22 अगस्त को एक दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दुर्गवासी अपने आस-पास किसी उचित स्थान पर एक पौधे को लगाकर अपना दायित्व पूरा करेंगे। जिला पंचायत के सीईओ श्री देवांगन के अनुसार इस अभियान में संपूर्ण समाज का दृष्टिकोण रखकर पौधरोपण किया जाना है। जिसमें प्रत्येक ग्रामीण, एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे।
बैठक में सीईओ श्री देवांगन ने कहा कि पौधा लगाने के बाद दुर्गवासी हैशटैग एक पेड़ मां के नाम के साथ अपने लगाए हुए पौधे के साथ ही फोटो लेकर पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी नागरिक https://merilife.nic.in/ नामक वेबसाइट पर भी अपनी तस्वीरों को साझा करें जिससे उनके बेहतरीन कार्य को व्यापक प्रसार मिल सके। जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवागन ने बताया कि गांव गांव में इसकी व्यापक उपयोगिता के लिए प्रचार प्रसार करते हुए गांव के सार्वजनिक स्थलों पर वरिष्ठ नागरिक, सभी वयस्कजन एवं आंगनबाड़ी और विद्यालयों में महिला स्व सहायता समूह की दीदीयां की भागीदारी से यह आयोजन पूरा किया जाएगा। इस आयोजन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों और हितग्राहियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सहायकों को भी नियोजित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों और अपना पक्का मकान बना चुके सभी हितग्राहियों को भी इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यरत आवास समन्वयकों को भी जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

Read Previous

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलएमआईसी की बैठक संपन्न

Read Next

’एक पेड़ मां के नाम’ पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने लगाया कचनार का पौधा

error: Content is protected !!