Breaking News :

  • July 7, 2024

यात्री प्रतीक्षालय की साफ-सफाई का आयुक्त ने लिया जायजा, विभिन्न प्रतिक्षालय में चिपके हुए विज्ञापन पाम्पलेट को निकलवाया गया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 जुलाई 2022 :  शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था और नागरिको को मूलभूत सुविधा में बेहतरी की संभावनाओं को लेकर पूर्व में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान दिए गए आदेश का पालन करवाने हेतु निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अलसुबह स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अमला के साथ रायपुर नाका क्षेत्र ,हिंदी भवन के सामने,पटेल चौक,नल घर शॉपिंग कम्प्लेक्स के सामने जिला न्यायालय स्थित यात्री प्रतिक्षालय का निरीक्षण किया उन्होंने सफाई व्यवस्था नियमित रखने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि यात्री प्रतिक्षालय में सैकड़ो यात्री कुछ समय के लिए यहां ठहरते हैं और अपने यात्रा की ओर निकल जाते हैं प्रतिदिन प्रतीक्षालय की साफ सफाई करें।
उन्होंने दीपक नगर आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल के आस पास की व्यापक सफाई तथा स्कूल परिसर में डस्टबिन रखना और नियमित रूप से कचरा उठवाने को कहा गया।आयुक्त ने कार्यालय जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र के पास साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस दौरान पब्लिक फील्डबेक भी लिया तथा रोड स्वीपिंग का कार्य आदि मौजूद रहे। उन्होंने बरसात के कारण नाले के भराव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर ग्रीन चौक ओवरब्रिज के सामने अवैध रूप से सड़क पर कबाड़ को फैलाकर रखा गया था ,कबाड़ सामान को हटवाया गया वही गैरेज दुकान को भी हटवाया गया साथ ही ग्रीन चौक स्थित आईएमए चौक स्थित मारुति ट्रेंड्स व लक्ष्मी ट्रेडर्स से 1000-1000 रुपये दुकान के बाहर भवन सामग्री रखने और साहू किराना स्टोर्स कबाड़ी से 1000 रुपये,अमूल कबाड़ी से 1000 रुपये,मनोज गूगल से 500 रुपये, 5 दुकानों पर कार्यवाही कर कुल 4500 सौ रुपये का जुर्माना लेकर सख्त चेतावनी दी गई।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, राजेन्द्र सराठे,सफाई दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंह,परमेश्वर सहित अन्य मौजूद थे।

Read Previous

खाद्य पदार्थ, आटा, दही, पनीर पर जीएसटी गरीबों के साथ अत्याचार

Read Next

कुम्हारी पालिका सभाकक्ष को देखकर मुख्यमंत्री बोले- मतलब पूरा विधानसभा स्टाइल में बने हे

error: Content is protected !!