Breaking News :

  • July 7, 2024

महापौर इंटेक वेल में 20 फीट नीचे जाकर कार्य कराए

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 25 जुलाई 2022 :नगर पालिक निगम।विगत दिनों हुई तेज बारिश व नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण दोनों इंटेक वेल में काफी मात्रा में मिट्टी के साथ जलकुंभी जमा हो गई थी
जिसके कारण शहरवासियों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नही हो सकी थी। यह प्राकृतिक आपदा के रूप में अत्याधिक बारिश से हो जाता है नगर निगम ने दिन-रात तीनो शिफ्ट में स्पेशल एक्सपर्ट टीम लगाकर दोनो इंटेक वेल की सफाई कराई है। लगातार बारिश के चलते यह कार्य जोखिम का हो जाता है क्योंकि टीम को नदी के लेवल से लगभग 40 फीट नीचे जाकर इंपैलर और फुट वाल्व के कचरे,मिट्टी,जल कुंभी आदि को साफ किया जाना होता है किंतु विधायक अरूण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया तथा निगम आयुक्त प्रकाश सारवे की सतत मॉनिटरिंग,मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश से दोनो इंटेक वेल की सफाई कराई गई। निगम प्रशासन अति आवश्यक सेवा के प्रति संवेदनशील है
एक्सपर्ट विशेष गैंग से सफाई का कार्य लगातार जारी रहेगा पूर्व में भी अत्याधिक बारिश होने पर ऐसी स्थिति आई है मौसम अनुकूल होने पर अभी समस्त वार्डों में सप्लाई का प्रयास किया जा रहा है महापौर स्वयं इंटेक वेल में 20 फीट की गहराई में नीचे उतरकर इस प्राकृतिक आपदा से निपटने जय प्रदाय टीम के साथ कार्य कराए है कल 26 जुलाई से जल प्रदाय दोनो समय में सामान्य किए जाने निगम प्रयासरत है।प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आवश्यकतानुसार जल प्रदाय किया जा रहा है।आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर,जल कार्य प्रभारी और आयुक्त ने खेद व्यक्त किए है।साथ भविष्य में संभावित हो सकने वाली कठिनाइयों से निपटने हेतु पूर्व से आवश्यक तैयारी करने एवं अलर्ट रहने के निर्देश टीम को दिए है।नगर पालिक निगम दुर्ग स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल क्षेत्र की जनता को प्रदाय करने के लिए कृत संकल्पित है।

Read Previous

कोरोना से बचाव के लिये दो दिनो में पद्मनाभपुर जनता मार्केट दुर्गा मंच में 418 लोगों ने लगाया प्रिकॉशन डोज

Read Next

जनमत के खिलाफ अग्निवीर भर्ती शुरू करना देश विरोधी कदम

error: Content is protected !!