Breaking News :

  • July 7, 2024

महापौर व आयुक्त ने प्रमुख जलकार्य विभाग के अधिकारी व अमृत मिशन के ठेकेदारों के साथ ली अहम बैठक:दिए आवश्यक दिशा निर्देश

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 08 अगस्त 2022 : नगर निगम के डाटा सेंटर सभागार में आज महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने जलकार्य विभाग एवं अमृत मिशन योजना के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की औचक बैठक लेकर शहर क्षेत्र के वार्डो में जल प्रभावित समस्यों को गंभीरता से लेते हुए महापौर व आयुक्त ने अधिकारियों इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा अमृत मिशन योजना के तहत निगम क्षेत्रो अंतर्गत विभिन्न स्थानों के नव निर्मित पानी टंकियो को पहले भरा जाए। वार्ड 20 आदित्य नगर क्षेत्र में बिछाई गई पुरानी लाइन से 100 नल कनेक्शन को नई पाइप लाइन में शिप्टिंग् का कार्य हेतु जलकष्ट निवारण मद अंतर्गत 10 लाख का प्रस्ताव बनाने निर्देश दिये गये। निगम द्वारा तिथि निर्धारित कर क्षेत्र में शट डाउन लेकर अमृत मिशन के द्वारा 12 नग नये वाल्व नये टंकियों में लगाने हेतु आदेशित किया गया। पद्मनाभपुर में निर्मित नई पानी टंकी को जोड़ने का कार्य और अन्य दो स्थानों पर पद्मनाभपुर में जोड़ने का कार्य शीघ्र करवाने के लिए कहा गया।दीपक नगर क्षेत्र के विभिन्न गलियों में व्याप्त पेयजल समस्या के निराकरण हेतु पीडीएमसी हेड के साथ निरीक्षण कर समस्या का निराकरण किया जाए।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त प्रकाश सर्वे ने नाला डायवर्शन के कॉफर डैम की मिट्टी को हटाने हेतु संबधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर , अग्रिम कार्यवाही तत्काल किये जाने निर्देश दिये। महापौर व आयुक्त ने कहा कि 11 एमएलडी फील्डर प्लांट में लोड बढ़ने से से ट्रांसफॉर्मर एवं विद्युत लाइन के संबंध में परिवर्तन करनेहेतु CSEB को जल्द पत्र लिखने का कहा गया।बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अमृत मिशन के शेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने, इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, जहां नया नल कनेक्शन लग चुका है वहां पानी न बहे साथ उन्होंने कहा कि पाइप लाईन विस्तार के कारण जहां-जहां गड्ढे हैं, उसे तुरंत फिलिंग करने के निर्देश दिये ।बैठक के दौरान संजय कोहले, प्रभारी जलकार्य समिति, अब्दुल गनी प्रभारी, लोक कर्म विभाग, दीपक साहू प्रभारी वित्त एवं लेखा विभाग,भोला महोबिया प्रभारी, विद्युत विभाग, हमीद खोखर स्वास्थ्य विभाग ,अमित देवांगन पार्षद, प्रमोद कुमार दुबे कार्यपालन अभियंता, आर०के०जैन सहायक अभियंता, राजेन्द्र ढबाले उप अभियंता जलगृह विभाग, भीम राव उपअभियंता अमृत मिशन, नारायण सिंह ठाकुर जलकार्य निरीक्षक, अभ्युद्ध मिश्रा,कपीश दीक्षित एवं अन्य कर्मचारी गण 10 डिप्टी टीम लीडर (पी०डी०एम०सी) अमृत मिशन नगर पालिक निगम, दुर्गः। 11. मे लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस कोल्हापुर महाराष्ट्र मौजूद थे।

Read Previous

पॉलिएस्टर से तिरंगा बनवा कर मोदी सरकार महिलाओं की आजीविका छीन लिया-कांग्रेस

Read Next

कांवड़ यात्रा: शिवनाथ नदी से लेकर पूरे शहर तक गूंजा बोलबम का जयकारा

error: Content is protected !!