Breaking News :

  • July 7, 2024

निरीक्षण:पीओपी की प्रतिमा बेचने पर होगी कार्रवाई, निगमायुक्त ने दी हिदायत

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 27 अगस्त 2022 : नगर पालिक निगम।गणेश पर्व को देखते हुए शहर के क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में प्रतिमाओं का बेचना शुरू हो गया है।आज शनिवार को आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के सफाई दरोगा राजू सिंह,राजेन्द्र सराठे,सुरेश भारती, मनोहर शिंदे सहित स्वच्छता निरीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा आज महिला समृद्धि बाजार,जेआरडी स्कूल के आस पास व इंद्रिरा मार्केट में लगे गणेश मूर्तियों की दुकानों में दबिश लेकर हर एक मूर्तियों की बारीकी से जांच किया गया,जांच के दौरान दुकानों में सभी मूर्ति मिट्टी मूर्तियों पाई गई है। पीओपी का इस्तेमाल होना नहीं पाया गया है।स्वास्थ्य विभाग टीम ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं नही बेचने की हिदायत दी गई।नगर निगम की टीम ने इन स्थलों का निरीक्षण किया। मूर्तिकारों को सिर्फ मिट्टी से ही गणेश प्रतिमा बेचने की सख्त समझाइश दी गई। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके चलते कोई भी प्रतिमा पीओपी से न बनाएं और न ही दुकानों बिक्री करें। ऐसा करने पर नियम मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त श्री सर्वे ने कहा कि प्रतिमा निर्माण के संबंध में शासन के निर्देशों का सभी मूर्तिकारों और विक्रेता को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

Read Previous

बेरहम बना बलौदाबाजार का ग्रामीण युवक

Read Next

मुख्यमंत्री निवास में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ तीजा पोरा का त्यौहार मनाया गया- वंदना राजपूत

error: Content is protected !!