Breaking News :

  • July 9, 2024

पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी सत्यवती वर्मा ने ली विभागीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 19 अप्रैल 2023 : नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा द्वारा विभागीय समिति की बैठक लेकर उद्यानों का संधारण किये जाने के संबंध में विचार किया गया। प्रस्ताव पर चर्चा किया गया, दुर्ग निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड-15 में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के सामने स्थित गार्डन,वार्ड-18 में चपरासी प्लॉट के पास गार्डन,वार्ड-51 बोरसी में शिवपारा स्थित गार्डन एवं वार्ड 56 बघेरा में एसटीएफ कालोनी स्थित गार्डन का मरम्मत एवं संधारण कार्य किये जाने की अनुशंसा की जाती है। इसके अलावा प्रस्ताव दादा-दादी पार्क में ओपन जिम लगाये जाने पर विचार कर समिति के सभी सदस्यों ने चर्चा के साथ निर्णय लेकर प्रस्ताव को स्वीकृत किया। साथ ही जनसुविधा के लिहाज से दादा-दादी पार्क में ओपन जिम लगाये जाने की अनुशंसा की जाती गई।इसके बाद बैठक में सदस्यों ने लोक-कला मार्ग में नल कनेक्शन लगाने के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया गया।अन्य प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। लोक-कला मार्ग में स्थित पौधों के संरक्षण के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हेतु नल कनेक्शन लगाये जाने की अनुशंसा की गई हैं।विभागीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक में निर्मला साहू, प्रेमलता साहू, कुमारी साहू,उषा ठाकुर,हेमा शर्मा,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,पुषोतम साहू आदि मौजूद रहें।

Read Previous

जामगांव एम के हर्बल मेडिस्नल प्लांट की उत्पादन इकाई जून में करें प्रारंभ कलेक्टर

Read Next

नोटिस के बाद भी नहीं हटाई बाउंड्रीवाल व बाथरूम,निगम ने तोड़ा निर्माण

error: Content is protected !!