Breaking News :

  • December 23, 2024

महापौर ने श्रीफल स्मृति चिह्न शाल भेंट कर मुख्य लिपिक संध्या वर्मा की सेवानिवृत्ति पर पूरे सम्मान के साथ दी विदाई

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 अप्रैल 2023 : नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कक्ष पर मुख्य लिपिक व लेखापाल संध्या वर्मा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें श्रीफल,पुष्पमाला से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पूरे सम्मान के साथ दी विदाई ,इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल,एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद नरेश तेजवानी,लेखाधिकारी आर.के.बोरकर ने उपहार भेंट करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की एवम संध्या वर्मा को पुष्प भेंट की। सेवा निवृत्त होने पर निगम कर्मचारी ने अपने अनुभवों को साझा किए।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि अपने जीवन का आधा समय आपने निगम प्रशासन को दिया है,आने वाला समय आपका और भी बेहतर हो,निगम परिवार ऐसी कामना करता है, सेवानिवृत्त के बाद कभी भी आवश्यकता होने पर निगम परिवार सदैव साथ होने का भरोसा उन्हें दिलाया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए।कार्यक्रम कर स्टाफ की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न स्वरूप पुष्पमाला भेंट किया गया।इस अवसर पर पूर्व सभापति देव नारायण तांडी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सचिव शरद रत्नाकर,प्रकाश अहीर,संतोष मिश्रा,मुन्ना यादव के अलावा ऋतु बघेल मौजूद रहें।

Read Next

मनोरोग और चर्मरोग विशेषज्ञ की होगी सेवा समाप्ति

error: Content is protected !!