Breaking News :

  • December 24, 2024

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाने विभागीय पहल करें अधिकारी- कलेक्टर

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 मई 2023 : कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक में राजस्व, नगरीय निकाय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों में समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं को अमल में लाने विभागों द्वारा प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु अधिकारी शासन स्तर के मांगों के संबंध में विभागीय प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करें।
जिले में नर्सिंग होम एक्ट का गंभीरता पूर्वक पालन सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने सीएमएचओ को अपंजीकृत नर्सिंग होम की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि बारिश पूर्व शहरी क्षेत्र के नालों विशेष कर कोसानाला, तेल्हानाला, शंकरनाला, पुलगॉव नाला एवं अन्य ऐसे नाले जिसमें जल भराव से जन जीवन प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे सभी नालों की समय पूर्व सफाई करा लेंवे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अविवादित नामांतरण, बटवारा, विवादित नामांतरण, सीमांकन व डायवर्सन के लंबित प्रकरण शत-प्रतिशत निराकृत करने कहा। उन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने कड़ाई से कार्रवाई करने कहा। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्यों की तैयारी, मतदाता जागरूकता सर्वेक्षण व 13 मई को नेशनल लोक अदालत के दौरान सब डिजीनल स्तर पर खंड पीठ बनाने पर भी चर्चा हुई। नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर जोर देते हुए हितग्राही मूलक योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास व मोर मकान मोर चिन्हारी तथा राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण लक्ष्य के मुताबिक पूर्ण करने कहा गया है। बारिश पूर्व सड़क मरम्मत एवं स्कूल मरम्मत कार्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने कहा गया। कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी की औसत मात्रा बढ़ाने और निर्मित कम्पोस्ट खाद की बिक्री के लिए सभी एसडीएम को कार्ययोजना बनाकर किसानों को कम्पोस्ट खाद की बिक्री सुनिश्चित कराने कहा। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत्् कार्यपूर्ण होने संबंधी प्रतिवेदन नियमित प्रस्तुत करने पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत धमधा विकासखंड में 12 गॉव, दुर्ग में 4 गॉव, पाटन विकासखंड में 21 गॉव में संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बैठक में  जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया, आयुष्मान कार्ड की अद्यतन स्थिति, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिले में अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता एवं मितानिनों की प्रशिक्षण हेतु, बेहतर कार्ययोजना के साथ सीएमएचओ को प्रशिक्षण संपन्न कराने कहा। उन्होंने जिले को कुपोषण और एनीमिया मुक्त बनाने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय एवं बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करने कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, पद्मनी भोई, आयुक्त नगर निगम भिलाई रोहित व्यास, जिला पंचायत सीइओ अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा बृजेश सिंह क्षत्रिय, नगर निगम आयुक्त दुर्ग लोकेश चंद्राकर, आयुक्त नगर निगम रिसाली आशीष देवांगन, आयुक्त नगर निगम भिलाई चरौदा अजय त्रिपाठी एवं अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Read Previous

रोज़गार मेला 2023 में युवाओं को मिली नई राह

Read Next

रीपा में निर्मित किए जा रहे उत्पादों एवं निर्माण कार्यों को देखने ग्राम मोहदी, मुरमुंदा एवं सन्डी पहुंचे – कलेक्टर

error: Content is protected !!