Breaking News :

  • October 6, 2024

रायपुर नाका बटालियन स्थित सेंटर में 3R ( रिड्यूस रीयूज रीसायकल )केंद्र का विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया फीता काटकर शुभारंभ

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 मई 2023 :  मोर स्वच्छ दुर्ग मोर सुंदर दुर्ग,नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नाका स्थित बटालियन के करीब आरआरआर ( 3R रिड्यूस रीयूज रीसायकल ) केंद्र का विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,मुक्तेश कान्हा व शिवाकांत तिवारी के मौजूदगी में किया फीता काटकर शुभारंभ।जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दे कि आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय,भारत सरकार के आदेशनुसार नगर पालिक निगम 3R सेंटरों के माध्यम से आम नागरिकों द्वारा पुराने एवम उपयोगी सामग्रियों को सेंटरों पर प्राप्त किया जाएगा जहां उन्हें उपयोगी बनाकर जरूरतमंदों को दान किया जाएगा। इस से शहर में अपशिष्ट कम करने में सहायता मिलेगी।RRR ( 3R Reduce, Reuse, Recycle) केंद्रों का उद्घाटन के दौरान आरआरआर केंद्रों के उद्घाटन में राहुल, किरण साहू,दीपा जोशी,ममता नाग,चंद्रिका,द्वारुति निषाद,उमा साहू के अलावा आदि लोगो ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम में आयोजित लोगों को रीसाइक्लिंग,संसाधनों के पुन: उपयोग और कचरे में कमी के महत्व के बारे में जानकारीपूर्ण जानकारी दी।साथ मिलकर, हम एक ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए एक परिवर्तनकारी पथ पर निकल पड़े हैं जो स्वच्छ और हरित हो, जहां रिड्यूस, रियूज और रीसायकल के सिद्धांत फलते-फूलते हैं।कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,स्वस्थ्य प्रभारी हमीद खोखर का हृदय से आभार व्यक्त करते इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी ने शहर और आगे के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने की सामूहिक प्रतिबद्धता पर जोर दिया। डोर टू डोर सुबह नागरिक द्वारा प्लास्टिक की वस्तुएं, कपड़ा, पुस्तक, बर्तन, फर्निचर, साईकल आदि दान कर सकते हैं, जिन्हें अधिक नवीनीकृत, पुनः उपयोग या पुनर्नवीनीकरण किया जाएगा एवं विशेष डोर-टू-डोर कलेक्शन ड्राइव एवं संगठनों / रिसाइकलर्स के साथ नेटवर्क मजबूत किया जाएगा।इसके अलावा अभियान में प्रत्येक वार्ड में एक अस्थायी (लिंक) सेंटर एवं अभियान उपरांत शहर एक स्थायी RRR सेंटर का शुभारंभ आज किया गया, जिसका उपयोग नागरिक वस्तुओं को छोड़ने के लिए कर सकते है जिन्हें पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण के लिए प्राथमिक श्रृंखला में आगे बढ़ाये जा सकता है। आर. आर. आर. सेंटर निर्माण हेतु पूर्व में विकसित अधोसंरचना का ही उपयोग किया जावे।20 मई से 05 जून तक RRR सेंटरों के लिए नागरिकों द्वारा संग्रहण अभियान और जागरूकता।01 जून से 05 जून तक शहरों द्वारा सर्वश्रेष्ठ RRR सेंटरों का मूल्यांकन,एवं 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस पर अभियान की परिणति,वार्डो में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान व लाइफ प्लेज हेतु अभियान।

Read Previous

नगर निगम ने किया दुकानों के सामने सफेद पेंट से मार्किंग, बाहर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से लिया जाएगा जुर्माना

Read Next

नगर के विकास और निर्माण के लिए चल रहे कार्य पर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

error: Content is protected !!