Breaking News :

  • December 24, 2024

बालवाड़ी के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने ग्रीष्मकालीन सत्र का आयोजन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 02 जून 2023 : समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर एवं आह्वान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से दुर्ग जिले में बालवाड़ी कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए सतत प्रयास जारी है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल एवं समग्र शिक्षा जिला समन्वयक श्री सुरेंद्र पांडे जी का मार्गदर्शन से बालवाड़ी कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण का कार्य जारी है । जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान की विभिन्न गतिविधियां एवं खेल खेल में सीखना सिखाना जारी रखा गया है । इस दौरान ग्रीष्म काल का सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें बालवाड़ी के बच्चे एवं कक्षा 1,एवं 2 के बच्चे मजे के साथ शामिल हो रहे हैं ।
इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ साथ ग्राम पंचायत की समिति एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य शाला में शत प्रतिशत नामांकन कराना । बच्चों के सीखने की ललक पैदा करना, भाषा और गणित की अवधारणा को स्पष्ट रूप से समझना एवं रचनात्मक कार्यों में बच्चों को आगे बढ़ाना । साथ ही बालवाड़ी एवं विद्यालय से समुदाय को जोड़ना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना प्रमुख रूप से शामिल है।

इस कार्यक्रम के दौरान आहवान ट्रस्ट के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा साथी तुषार साहू एवं अभिषेक सिंह के साथ प्रधान पाठक नीलू थापा एवं सरपंच प्रतिनिधि इंद्रजीत साहू के साथ बड़ी संख्या में पालक अभिभावक उपस्थित रहे।
यह समुदाय को जोड़ने का काम दुर्ग में संचालित समस्त बालवाड़ी में किया जाएगा जिसमें समुदाय का जुड़ाव सुनिश्चित करने और बच्चों के सीखने में घर का वातावरण को भी जोड़ने का प्रयास जारी है।

बच्चों के साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन- ग्रीष्मकालीन सत्रों में बालवाड़ी के बच्चों के साथ उनके रूचि के अनुसार रोचक गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बुनियादी भाषा और गणित की रचनात्मक गतिविधि,मिट्टी के खिलौने बनाना, धागा पेंटिंग, पत्तियों से चित्रकारी करना, थंब पेंटिंग और स्वतंत्र खेल शामिल है। साथ ही पालक घर मे कैसे इन सभी गतिविधियों से बच्चों को सीखा सकता है इस पर चर्चा की जाती है।

Read Previous

महापौर के जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं, उमड़ा जनसैलाब

Read Next

निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

error: Content is protected !!