Breaking News :

  • December 25, 2024

नामांकित प्रत्याशियों को दी गई निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 13 जून 2023 : नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 42 के उप निर्वाचन हेतु नामांकित प्रत्याशी एवं सर्व राजनैतिक दलों के बैठक का आयोजन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग में किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के सदस्य एवं नामांकित प्रत्याशियों को उप निर्वाचन में आगामी चरणों के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही जैसे मतपत्रों का मुद्रण व उसके प्रूफ रिडिंग मतदान दलों का गठन, मतदान दलों को दी जाने वाले प्रशिक्षण सामाग्री वितरण व वापसी संबंधी की जाने वाली कार्यवाही तथा मतदान दिवस को होने वाले मतदान संबंधी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा निर्वाचन निष्पादन के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) दुर्ग, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार दुर्ग एवं विभिन्न राजनैतिक दल के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

Read Previous

बेरोजगारों के लिए हो रोजगार का प्रबंध-कलेक्टर

Read Next

नोटिस के बाद भी नही हटे तो निगम ने सड़क क्षेत्र में कब्जा अस्थाई फेंसिंग बाड़ी को JCB से हटाया

error: Content is protected !!