Breaking News :

  • December 25, 2024

कलेक्टर ने रीपा के तहत् निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 15 जून 2023 : कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दुर्ग, धमधा और पाटन विकासखण्ड के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों में संचालित रीपा केंद्रों में उत्पादित सामग्रियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए  निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, वन मंडल अधिकारी शशि कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विभिन्न ब्लाकों में होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों को रोजगार प्रदान करने रीपा आंरभ किया गया है। सभी रीपा स्थलों में प्रशासन द्वारा शेड एवं अन्य सुविधाएं उद्यमियों को प्रदान की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों मंे 12 रीपा की अधोसंरचना तैयार किए गए हैं, जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय-2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल एवं घेरा का निर्माण किया गया है। उन्होंने सभी रीपा में उत्पादित सामग्रियों की उत्पादकता को बढ़ाने की बात कही । साथ ही रीपा में इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रीपा में स्थापित मशीनों एवं रॉ मटेरियल के बारे में विस्तार से जानकारी ली। रीपा में युवाओं द्वारा निर्मित की जा रही सामग्रियों की शुद्धता और गुणवत्तापूर्ण बनाकर एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने को कहा।
कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्य शुरू होने के पश्चात सभी कार्य गुणवत्तायुक्त ढंग से हो सके इसके लिए यहां पर काम करने वाले महिला, पुरूष एवं युवाओं को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित कराने को कहा। उन्होंने रीपा में निर्मित उत्पादों को बाहर भेजने की भी जानकारी ली।
बैठक में रीपा में उत्पादित सामग्री की मार्केटिंग करने के निर्देश दिए, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन होने के साथ ही ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सके। सभी रीपा केन्द्रों में शत-प्रतिशत गतिविधियां प्रारंभ करने और उत्पादित सामग्री की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग कर विक्रय करने को कहा। साथ ही उन्होंने रीपा में उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरेलू उपयोगी सामान सी-मार्ट के द्वारा उत्पादों की बिक्री किए जाने की बात कही, जिससे लोगों के स्थानीय सामान की जरूरत सी-मार्ट से पूरी हो सके।
रीपा के अंगतर्गत जिले मे कई प्रकार के यूनिट स्थापित किए गए हैं। जिनमें गारमेंट मेनूफेक्चरिंग यूनिट, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी यूनिट, पीईटी जार एवं पीईटी बॉटल, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, पेवर ब्लॉक यूनिट, टोमैटो प्रोसेसिंग यूनिट, बनाना चिप्स एवं अन्य उत्पाद यूनिट, एलईडी लाईट यूनिट, पशु आहार, तेल पेराई यूनिट, हेल्दी स्नैक्स मेनूफेक्चरिंग, बकरी पालन संबंधी एवं नर्सरी यूनिट, गुलाल यूनिट तथा पॉवरलूम यूनिट इत्यादि शामिल हैं। दुर्ग, धमधा एवं पाटन विकासखण्डों के 12 ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाया जा रहा है।
मोहंदी में बनेगा बल्ब व ट्यूबलाईट- ग्राम मोहंदी के गौठान में संचालित रीपा में ट्यूब लाईट, डेकोरेट लाईट, गार्डन लाईट, जीरो बल्ब, झालर सोलर ड्रायर बनाया जाएगा। वर्तमान में यहां प्रतिदिन 400 बल्ब का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 8 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। रीपा के अंतर्गत 50 लोगों को रोजगार दिया जाना है।
कातरो में प्रिटिंग एवं स्टेशनरी यूनिट- ग्राम कातरों में रीपा के लिए लेबल और स्टीकर, पाम्पलेट और ब्रोशर की छपाई, शादी कार्ड छपाई, कोबरा फाईल, फोल्डर फाईल, लेटर हैड की छपाई एवं ऑफिस फाईल बनाया जाएगा। वर्तमान में यहां युवाओं द्वारा कॉपी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
दानीकोकड़ी में स्थापित पेवर ब्लॉक यूनिट- दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में 2 करोड़ की लागत से ग्राम दानीकोकड़ी में 3 एकड़ क्षेत्र में रीपा अंतर्गत पेवर ब्लॉक यूनिट स्थापित किया गया है। दानीकोकड़ी में पेवर ब्लॉक, जाली तार का निर्माण किया जा रहा है।  रीपा केन्द्र में वर्तमान मे 7 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। रीपा के अंतर्गत 30 लोगों को रोजगार मिलेगा। वर्तमान में 300 पेवर ब्लॉक बनाया गया है। जिसको आसपास के दुकानदारों एवं डिमांड के आधार पर विक्रय किया जाएगा।
इसी प्रकार ढ़ाबा अंतर्गत रिब नैक टी-शर्ट, पोलो टी-शर्ट, बनियान इत्यादि सामग्रियों का उत्पादन सुनिश्चत किया जाएगा। अंजोरा ख में प्लास्टिक जार, प्लास्टिक बोतल, बेकरी उत्पाद, चंदखुरी में पैकेजड़ मिल्क, दही, खोवा, हसदा में टोमैटो पल्प निर्माण, टोमैटो केचअप, दाल यूनिट, अगरबत्ती निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार पुरदा में स्लींग बैग, डोरमेट, टेबल मेट, रस्सी बास्केट, दोना पत्तल प्लेट, रिपेन्ड बनाना, ग्रीन मेनर, कुर्मीगुण्डरा में हेल्दी स्नैक्स, मल्टी मिलेट प्रीमिक्स, सांकरा में रंगोली निर्माण, हर्बल गुलाल निर्माण, पूजन सामर्गी, समरानी, अष्ट गंध, हवन समीधा, तेल पैकिंग, घी पैकिंग असोगा में बेडशीट, पिलोकवर, परदा, कुसन कवर, गमछा, पटका लूंगी सहित कुल 52 प्रकार के उत्पाद शामिल है।

Read Previous

कलेक्ट्रेट परिसर में मिलेट कैफे का विधायक और महापोर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Read Next

मुरूम की अवैध परिवहन करते हुए दो हाईवा जप्त

error: Content is protected !!