Breaking News :

  • December 25, 2024

महापौर श्रद्धालुओ के साथ तीर्थ यात्रा पर,स्वर्ण मंदिर दर्शन किये कल शाम माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर लेंगे आशीर्वाद

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 जून 2023 : नगर पालिक निगम!शहर विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल,पिछड़ावर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,सभापति राजेश यादव समेत एमआईसी सदस्य,पार्षदो के अलावा 75 श्रद्धालुओ का जत्था तीर्थ यात्रा के लिए मां वैष्णो देवी और स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए 18 जून शाम को रवाना हुए। विधायक अरुण वोरा रेलवे स्टेशन पहुँचकर जत्था यात्रा को मंगल कामना के साथ रवाना किया।स्वर्णमंदिर अमृतसर में पहुचे महापौर धीरज बाकलीवाल अपने साथियों के साथ दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त किये।महापौर अपने समस्त साथियों के साथ माँ वैष्णो देवी के चरणों मे हाजिरी लगाने पहुचेंगे।जानकारी के मुताबिक माँ वैष्णो देवी की होने वाली दिव्य महाआरती में शामिल होकर माँ वैष्णो देवी की आराधना करेंगे और मां वैष्णो देवी के श्री चरणों मे हाजिरी लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर शहर एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।महापौर कटरा में माता वैष्णो देवी पहुँचकर देवी के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे।इस मौके पर अब्दुल गनी,संजय कोहले,हमीद खोखर,दीपक साहू,सत्यवती वर्मा,भोला महोविया,जयश्री जोशी,शंकर ठाकुर,अनूप चंदनिया,जमुना साहू,मनदीप सिंह भाटिया,मदन जैन,संदीप वोरा,स्वेता बाकलीवाल के अलावा पार्षद व एल्डरमेन यात्रा में शामिल हैं।महापौर ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। देश-विदेश के कोने कोने से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। माता का मंदिर ऊंचाई पर होने के कारण श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है तथा सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Read Previous

न्यायलय के आदेश के बाद एक्शन में आया निगम,जीर्ण शीर्ण भवन में संचालित दुकान को खाली करवाकर किया सील

Read Next

नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के लिए 27 जून को होगा मतदान

error: Content is protected !!