तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 30 जून 2023 : नगर पालिक निगम परिसर में निर्माणाधीन नवीन सभागार का आज शुक्रवार महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग दीपक साहू,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,भोला महोविया,पार्षद ज्ञानदास बंजारे,अमित देवांगन,कृष्ण देवांगन,गुड्डू यादव सहित अमले के साथ पहुँचकर निरीक्षण किया।सभागार हाल निर्माण कार्य स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया, तथा नगर पालिक निगम की नवीन सभागार बिल्ड़िंग को समय सीमा में भवन का पूर्ण निर्माण करने की बात कही।निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को उन्होंने भवन निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण निर्माणधीन करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी ने बताया कि नगर निगम के नव निर्माणधीन सभागार का कार्य प्रगति पर है,लगभग अगस्त तक कार्य पूर्ण होने निशिचत समय तयकर ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया है!उन्होंने बताया कि सितंबर माह के भीतर लोकार्पण कर सामान्य सभा का आयोजन निर्माणधीन नवीन सभागार भवन में आयोजन किया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए एवं कार्यो में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए।जिसके तहत सभागार का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर व अगस्त तक अंतिम चरण रहेगी।नगर निगम सभागार के अंतर्गत बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखा गया है। वही निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्यो में अपेक्षित गति लाने,शेष बचे कार्यो को अंतिम रूप देने तथा कार्यो को पूर्ण किए जाने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। उन्होने कहा कि सभागार के बाहरी परिसर के निर्माण सहित अन्य कार्येा को भी समयसीमा में पूरा कराएं ताकि इस सभागार का उपयोग किया जा सके।