Breaking News :

  • December 26, 2024

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित परिवार हेतु

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 27 जुलाई 2023 : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुर्ग के प्रांगण में ए. एस. जी. आँख के अस्पताल, रायपुर के सहयोग से जिला दुर्ग, बालोद, कबीरधाम एवं बेमेतरा में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए 26 जुलाई 2023 को अपरान्ह 10ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उदघाट्न संचानालय सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर के संचालक ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही.एस. एम (से.नि.) द्वारा किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए संचालक शर्मा ने इस पुनीत कार्य हेतु ए. एस. जी आँख अस्पताल के सदस्यों को धन्यवाद किया तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य के प्रति संचालनालय की प्रतिबधता दुहराई।  ए. एस. जी. आँख के अस्पताल से आये 05 मेडिकल सदस्यों में शामिल डाक्टर देवेष कुमार डहरिया ने सभी भूतपूर्व सैनिकों के आंख का परिक्षण एवं उनका निदान किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जांच के दौरान सभी भूतपूर्व सैनिक उनके आश्रित परिवारों का ब्लड प्रेशर (बी.पी.), ब्लड शूगर एवं रेटीना की रोशनी की जांच की गई। जिसमें लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित परिवार लाभान्वित हुए। जिन जिलों में भूतपूर्व सैनिकों के लिए अंषदायी स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित पालीििक्नक उपलब्ध नही है, उन जिलों में निवासरत भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु संचालनालय सैनिक कल्याण (छ.ग.), रायपुर एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुर्ग के तत्वाधान से इस निः शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कारगिल दिवस के यादों को चिन्हित करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया।

Read Previous

कामधेनु विश्वविद्यालय में बकरी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ

Read Next

निगम दुर्ग क्षेत्र में घूमने वाले आवारा मवेशियों की हुई धरपकड़

error: Content is protected !!