Breaking News :

  • December 27, 2024

महापौर व आयुक्त ने शहर में चल रहें विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्यो का किया निरीक्षण,जल्द काम समाप्त करने के निर्देश

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विधायक अरुण वोरा के निर्देश पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा जनहित में जनसुविधा विस्तार के लिए किये जा रहे विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यो की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण अधिकारी व ठेकेदारो के साथ किया।महापौर व आयुक्त ने गंजपारा से लेकर शिवनाथ नदी महमरा सड़क मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्यो को लेकर कार्य मे तेजी लाने की बात अधिकारियों से कही।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवक्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उसके बाद गौरवपथ का निरीक्षण कर गौरवपथ के दोनों किनारे बड़ी तादाद में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे जाने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण कर जायजा लेने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ग्रीन चौक पहुँचकर ग्रीन चौक में सौंदर्यीकरण और चार मूर्तियों के निर्माण कार्यो में जल्द शुरू कर कार्य मे प्रगति लाने को कहा।निरीक्षण के मौके पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,कुलेश्वर साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,संजय ठाकुर,हरिशंकर साहू,स्वेता महलवार और ठेकेदार आदि मौजूद रहें।महापौर व आयुक्त ने शहर क्षेत्र में बचे हुए कार्यो को अधिकारी समय – समय पर अवलोकन कर तय सीमा पर कार्यो को करवाये

Read Previous

बेरोजगारी भत्ता योजना: मुख्यमंत्री ने की चौथी किश्त के रूप में 31.71 करोड़ रुपए से अधिक राशि 1.22 लाख हितग्राहियों के खाते में की अंतरित

Read Next

मुख्यमंत्री बघेल दुर्ग संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात

error: Content is protected !!