तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम! राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। दिनाँक 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण,आज 18 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया गया।इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलवाई। कहा कि हमें भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं सभी धर्मों के लोगों में सामुदायिक सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आह्वान किया कि वह बिना किसी भेदभाव के राष्ट्र की उन्नति के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम सभी को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करना होगा।कार्यक्रम के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सभापति राजेश यादव,हमीद खोखर,सुश्री जमुना साहू,पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,अजय गुप्ता और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर अपने कक्ष में शाम 4.30 बजे सद्भावना दिवस की शपथ में शामिल हुए उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके पांडेय,जितेंद्र समैया,वीपी मिश्रा,आरके पालिया,जावेद अली,आरके बोरकर,दुर्गेश गुप्ता,थानसिंह यादव,शुभम गोइर,पूर्णिमा तिवारी,किरण अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा,संजय मिश्रा,योगेंद्र वर्मा,विनीत वर्मा के अलावा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।